ट्रंप की हत्या की साजिश में ईरान-पाकिस्तान का हाथ, सुलेमानी का बदला लेने के लिए दी थी 5000 डॉलर की सुपारी
न्यूयॉर्क , अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई कद्दावर नेताओं की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि अमेरिका में हाई प्रोफाइल किलिंग को अंजाम देने की स्क्रिप्ट ईरान में लिखी गई थी और इसके लिए पाकिस्तान के एक शख्स को हायर किया गया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने इन हाई प्रोफाइल हत्याओं की साजिश रचने के मामले में पाकिस्तान के 46 साल के शख्स आसिफ मर्चेंट को गिरफ्तार किया है। उस पर इन हत्याओं को अंजाम देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने इसे ईरान की साजिश का हिस्सा बताया है।
एक रिर्पोट के मुताबिक, मर्चेंट एक खास मकसद से पाकिस्तान से अमेरिका गया था। लेकिन अमेरिका पहुंचने से पहले उसने कुछ समय ईरान में बिताया था। आसिफ जून में न्यूयॉर्क गया था, जहां उसे इन हाई प्रोफाइल हत्याओं की सुपारी देने के लिए एक शख्स से मिलना था। सिफ ने इसके लिए दो सुपारी किलर्स को 5000 डॉलर की पेमेंट भी की थी। लेकिन जिन्हें सुपारी दी गई, वे असल में अंडरकवर एजेंट थे।इस सुपारी के बाद जैसे ही आसिफ ने अमेरिका से रवाना होने की कोशिश की, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन रवाना होने से पहले उसने किलर्स से कहा था कि पाकिस्तान पहुंचने के बाद वह उन लोगों के नाम उजागर करेगा, जिनकी हत्या की जानी है। सूत्रों के मुताबिक, न्याय विभाग ने आसिफ पर आरोप लगाते समय ट्रंप के नाम का उल्लेख नहीं किया गया। लेकिन जिन लोगों को निशाना बनाया जाना है, उनमें ट्रंप शामिल हैं।बता दें कि अमेरिकी प्रशासन को जैसे ही ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश का पता चला, उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी। रिपोर्ट्स में अदालती दस्तावेज के हवाले से बताया है कि आसिफ मर्चेंट ने 2020 में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिकी नेताओं की हत्या की साजिश रची है।