नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया
चम्पावत। जीआइसी मऊ के प्रवक्ता अर्जुन सिंह छतोला की पहल पर बनाई जन विकास शिक्षा समिति ने बलाना गांव में जागरुकता कार्यक्रम चलाया। समिति ने नौनिहालों को कॉपी, पेन और मास्क बांटे। प्रवक्ता ने कुरीतियों, अंधविश्वास, पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। इस दौरान मौजूद युवा, अभिभावक और नौनिहालों ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रधान गुड्डू वर्मा, सुभाष राम, संजय मेहता, गुमान सिंह, अमर सिंह, नीलावती देवी, नरेश राम मौजूद रहे।