प्रियांशु को बेस्ट कृष्ण व पंखुडी को मिला बेस्ट राधा का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन में अभ्युदय परिवार की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रियांशु को बेस्ट कृष्ण व पंखुडी को बेस्ट राधा चुना गया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीतू रावत, वसुंधरा मायाकोटी, कविता अग्रवाल व भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके उपरांत बच्चों ने मनमोहक गीतों व भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किए। कृष्ण व सुदामा के नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। कार्यक्रम के दौरान मां-बेटे की संयुक्त नृत्य प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कोमल, कल्पना व सूची ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रीमा रावत, आशु अरोडा, भावना सती थे।