मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, एक और आ रहा नजर
रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कोटा में पांच वर्षीय मासूम को बनाया था निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कोटा में मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हालांकि, ग्रामीणों को क्षेत्र में अभी एक और गुलदार भी घूमता हुआ नजर आ रहा है। उक्त गुलदार को भी कैद करने के लिए वन विभाग की ओर से मौके पर पिंजरा लगाया गया है। साथ ही क्षेत्र में वन विभाग की गश्त भी जारी है।
मालूम हो कि 19 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे गुलदार ने पांच वर्षीय आदित्य को उस वक्त शिकार बना दिया, जब वह अपने ननिहाल में आंगन में खेल रहा था। आदित्य अपनी माता अर्चना देवी के साथ रक्षाबंधन पर ग्राम उनेरी से अपनी नानी के गांव ग्राम कोटा आया हुआ था। घटना के बाद आदित्य का अधखाया शरीर गांव के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया। मासूम की मौत के बाद ग्रामीण लगातार गुलदार को आदमखोर घोषित करने व उसे मारने की मांग उठा रहे थे। ग्रामीणों की ओर से 27 अगस्त को रिखणीखाल बंद का भी आह्वान किया गया। रविवार को शासन ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए शिकारी तैनात कर दिया था। इस बीच सोमवार सुबह करीब छह बजे ग्राम कोटा में लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि क्षेत्र में अभी एक गुलदार और नजर आ रहा है। उन्होंने इस गुलदार को पकड़ने की भी मांग वन विभाग से की है। कहा कि क्षेत्र में घूम रहा गुलदार दोबारा मुसीबत बन सकता है। इसलिए वन विभाग को इसे भी कैद करना चाहिए। वन विभाग के एसडीओ पवन नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे के आसपास गुलदार पिंजरे में कैद हो गया था। मेडिकल परीक्षण करने के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेन्टर भेज दिया गया।