उत्तराखंड

सरकार पर लगाया जखोली की उपेक्षा का आरोप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग : कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है। गहरवार ने बांगर पट्टी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग की हालत जीर्ण शीर्ण व जगह जगह सड़क पर गड्ढों की समय पर मरम्मत कार्य न होने के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता अर्जुन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह जनता की समस्याओं से रूबरू होने के बाद कहा है कि क्षेत्र की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग की दशा बहुत खराब हो रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के हाट मिक्स व इसे छेनागाड तक लिंक करवाने के लिए चार साल पहले अनशन किया था। उस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने अनशन स्थल पर पहुंच कर आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया था। सड़क के गोरपा नामक स्थान पर दलदल को आज तक ठीक नहीं किया गया है। कहा कि विधायक व भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में सरकार के खोखले विकास के दावे गिना रहे हैं, जबकि क्षेत्र में सीमांत क्षेत्र चिरबटियां से लेकर बधाणी व बड़मा, लस्या, सिलगढ, फुटगढ, पूर्वी बांगर व भरदार तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते क्षेत्र की इन ज्वलंत समस्याओं को हल नहीं किया तो वे जनांदोलन करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व प्रदेश संगठन सचिव रघुवीर सिंह राणा, युद्धवीर सिंह राणा मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!