प्रमुख ने 18 विद्यालयों को पुस्तकालय की सामग्री दी
नई टिहरी : ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला ने ब्लॉक के स्कूलों में लाइब्रेरी खोलने की घोषणा के तहत चयनित विद्यालयों को किताबें, आलमारियां आदि सामग्री दीं। प्रमुख रमोला ने कहा कि विद्यालयों में पुस्तकालय होने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। प्रमुख ने विकासखंड के 18 विद्यालयों में पुस्कालय खोलने की घोषणा की थी। इस दौरान बीडीओ नंद किशोर नौटियाल, मनमोहन पंवार, आजाद सिंह, जयपाल रावत, राजीव पैन्यूली, भागमल रौंटा, गिरीराज गोपाल, राकेश चंद्र, बलबीर सिंह, वामदेव भट्ट, दिनेश कलूड़ा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)