स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एकेश्वर ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने रास्तों और गलियों में बिखरी सिंगल यूज पॉलीथिन को एकत्र करके निस्तारण हेतु विद्यालय में बने अजैविक कूड़ादान में जमा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने तथा उनमें स्वच्छता की आदत को विकसित करने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय परिसर और रणस्वा, धरासू, पालकोट, पिलखेरा और ढंगसोली आदि गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर बरसाती घास और खरपतवार की साफ-सफाई की गयी। इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला, नीरज रमोला, सतीश चन्द्र शाह, दिनेश बिष्ट एवं प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।