स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने शहीद पुलिस कर्मियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर एएसपी प्रदीप राय ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत के उत्तरी सीमा पर लद्दाख के जनविहिन क्षेत्र में पन्द्रह हजार की फीट से ऊंचे बर्फ से ढके पर्वतों पर केन्द्रीय रिर्जव बल के 10 जवानों की गश्त पार्टी ने अपने साधारण शस्त्रों के सहारे ही स्वचालित राइफल और मोटार्ररो से लैस चीनी अतिक्रमणकारियों से लोहा लिया एवं भारतीय पुलिस के इन बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक पूरे देश में 264 पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों के अधिकारी, जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उत्तराखण्ड के 6 पुलिस कर्मी डयूटी पर रहते हुए शहीद हुए है। इस अवसर पर कोटद्वार थाना क्षेत्रान्तर्गत शहीद हुए स्व0 सुनीत नेगी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र्र ंसह नेगी निवासी शिवपुर के बड़े भाई विनीत नेगी, स्व0 अमित जायसवाल पुत्र राजेश कुमार निवासी बडोला गली नजीबाबाद रोड की माता श्रीमती संतोषी, स्व. जितेन्द्र सिंह रावत निवासी सिताबपुर के पिता वीरेन्द्र सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।