केदारनाथ धाम में दिलाई यात्रियों को स्वच्छता शपथ
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर रविवार को केदारनाथ धाम में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर केदारपुरी में सफाई के साथ ही तीर्थयात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जबकि यहां आने वाले हर यात्री, कर्मचारी, मजदूरों को धाम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा रविवार को वीआईपी हैलीपैड से लेकर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। केदारनाथ मंदिर परिसर के साथ मंदिर प्रवेश पुल तक यात्री, विभिन्न कर्मचारी, मजदूर आदि को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ लगातार धाम में सफाई अभियान चला रही है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र अनेक स्थानों से गंदगी उठा रहे हैं। जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के निर्देशों पर अभियान के अलावा भी यात्रा शुरू होने से अब तक निरंतर सफाई की जा रही है। इस मौके पर नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार सहित पर्यावरण मित्र मौजूद थे।