आज से शुरू होगा खेल महाकुंभ
चमोली : थराली न्याय पंचायत का खेल महाकुंभ के तहत होने वाली प्रतियोगिताएं 18 और 19 अक्तूबर को शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज चेपड़ो के खेल मैदान में आयोजित होगी। यह जानकारी शाहिद भवानी का जोशी इंटर कॉलेज चेपड़ो के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गढ़िया ने देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, उसी के बाद वह खेल महाकुंभ में प्रतिभा कर सकते हैं। बताया कि खेल महाकुंभ के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। (एजेंसी)