मांगों पर कार्रवाई न होने पर भड़के गुरिल्ला
श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी स्वयं सेवकों ने नौकरी और पेंशन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर बुधवार को काली कमली धर्मशाला में बैठक की गई। गुरिल्लों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। मौके पर निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को सीएम आवास कूच किया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत, कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह मेहर, सुरेंद्र सिंह रावत, बृजमोहन गुसाईं, विक्रम पंवार, अरविंद रावत, मकान सिंह नेगी, विमला देवी, कमला देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, गीत देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)