छात्र संघ के अस्तित्व को समाप्त कर रही सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी छात्र संघ के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। जबकि, इन चुनाव से विद्यार्थियों को देश की राजनीति को समझने का मौका मिलता है।
संगठन के महामंत्री राजा आर्य के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में धरना दिया। छात्रों ने कहा कि छात्र राजनीति से विद्यार्थियों को देश व प्रदेश की राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। लेकिन, प्रदेश की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी छात्र संघ के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है, शिक्षण संस्थानों को भगवाकरण करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाष्कर प्रजापति, एकता सिंह, तानिया नंगी, मनदीप सिंह, मून अली, आदित्य, पीयूष वेदवाल, मनोज नेगी मौजूद रहे।