सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भड़के जनप्रतिनिधि
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बताया खानापूर्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाव में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन कार्यक्रम की जानकारी न होने से लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये। जिस कारण जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत नाव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने खानापूर्ति बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं होना है, तो ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे कार्यक्रम को उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग और समय की बर्बादी बताया।
ग्राम प्रधान कमलेश पसबोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन की सूचना अधिकारियों द्वारा उन्हें मंगलवार रात आठ बजे दी गई। जिस कारण क्षेत्र के लोग एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 16 विभागों के अधिकारियों के आने की सूचना थी, लेकिन मात्र 6 विभाग के प्रतिनिधि ही कार्यक्रम में उपस्थित हुए। वहीं अपुणु गौ मुल्क विकास समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कार्यक्रम में जनता की भागीदारी सुनिश्चित नहीं है वह मात्र खानापूर्ति और सरकारी धन के दुरुपयोग का कार्यक्रम है। समिति के सचिव प्रवेंद्र रावत ने कहा कि धनतेरस के दिन लगे इस कार्यक्रम में जनता तथा अधिकतर विभाग नदारद रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास अधिकारी हेमलता रावत द्वारा की गई। इस अवसर पर कमलेश पसबोला, राकेश शाह ग्राम विकास अधिकारी, अर्चना रावत पंचायत मंत्री, संतोष रावत, यशोदा देवी, ममता देवी आदि मौजूद रहे।