कंगुवा के आगे भी खूब चला रूह बाबा का जादू, 14वें दिन भूल भुलैया 3 ने कमा डाले 4 करोड़
कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. दिवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस गजब रही है. जहां ‘भूल भुलैया 3’ ने सिंघम अगेन की दहाड़ को भी बेदम कर दिया है.
वहीं अब इस फिल्म पर सूर्या और बॉबी की कंगुवा की रिलीज का भी कोई असर नहीं पड़ा है. ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए और इसी के साथ ये करोडों में कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार कितना कलेक्शन किया है?
‘भूल भुलैया 3’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल निभाया है. स्टार कास्ट की परफॉरमेंस और हॉरर के साथ कॉमेडी के तडक़े वाली इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसी के साथ 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ना केवल अपनी लागत वसूल कर ली है बल्कि अब ये मुनाफा कमा रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले जिन 35.5 करोड़ की कमाई की.फिर इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 158.25 करोड़ रुपये रहा. वहीं इसने दूसरे फ्राइडे 9.25 करोड़, दूसरे शनिवार 15.5 करोड़, दूसरे रविवार 16 करोड़, दूसरे सोमवार 5 करोड़, दूसरे मंगलवार 4.25 करोड़ और दूसरे बुधवार 3.85 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 14वें दिन 4 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 216.10 करोड़ रुपये हो गया है.
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. पहले सिंघम अगेन और अब कंगुवा के आगे भी रूह बाबा का खौफ बरकरार है. इसी के साथ फिल्म खूब नोट छाप रही है. रिलीज के 14 दिनों में ‘भूल भुलैया 3’ 216 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब ये 250 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर फिर तेजी आएगी और ‘भूल भुलैया 3’ ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ‘भूल भुलैया 3’ तीसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है.