स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कौड़िया कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते पर 4.45 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसके खिलाफ एनडीपीएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पौड़ी पुलिस की ओर से अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली की पुलिस टीम ने रात्रि में चेकिंग के दौरान नशा तस्कर वसीम निवासी कौड़िया को कौड़िया कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते के पास दबोच लिया। उसके कब्जे से 4.45 ग्राम स्मैक, स्मैक बेचकर कमाए हुए 54,000 रुपये की नकदी व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।