हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, प्रधानमंत्री जो फैसला लेंगे वो मंजूर
-सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे बोले
मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिंदे ने कई बड़े बयान दिए हैं. विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. प्रदेश के 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद से सबसे पहला सवाल यही उठ रहा है कि आखिर अगला सीएम कौन होगा? सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है. आज शाम को इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. इस बीच महायुति के तीनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचने वाले हैं.
पीसी करते हुए शिंदे ने जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया. जिन कामों को एमवीए ने रोक दिया था, उसे हमने शुरू किया. हम कई कल्याणकारी योजना लोगों के लिए लेकर आए. इसलिए लोगों का हमें साथ भी लिया. हम लोग सुबह 5 बजे से ही चुनाव के लिए काम कर रहे थे. हमने करीब-करीब 100 सभाएं की. इस चुनाव में हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. मैंने अपने आप को कभी भी सीएम नहीं समझा, हमेशा आम आदमी की तरह ही काम किया.
सरकार लोगों के लिए काम करती है. हमने लोगों के लिए काम किया. हमने लाडली बहन योजना शुरू किया. हमें अमित शाह का पूरा सर्पोट मिला. वह चट्टान की तरह हमारे पीछे खड़े रहे. उन्होंने कहा कि आप जनता के लिए काम कीजिए. हम आपके साथ हैं. उन्होंने मेरे जैसे आम इंसान को सीएम बनाया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी.
मोदी जी और शाह साहेब हमेशा मेरे साथ रहे. मैंने हमेशा जनता के लिए ही काम किया. किसी भी सरकार ने इतने सारे निर्णय नहीं लिए. महाविकास अघाड़ी के शासनकाल में किसान परेशान थे, आम लोग परेशान थे. हमने सबके लिए काम किया. हमने राज्य को पहले स्थान पर पहुंचाया. हमें लाडली बहनों का बहुत प्यार मिला, मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं. हमने जो भी काम किया, वह मन से किया है. मैं हमेशा महाराष्ट्र की जनता के लिए ही काम करूंगा. हमने बहुत मेहनत की और हमें चुनाव में जीत मिला.
केंद्र सरकार ने हमें पूरा सर्पोट किया. वह हमेशा हमारे साथ रहे. आगे शिंदे ने कहा कि मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा. सीएम पद को लेकर हमें कोई लालसा नहीं है. हमें पहले से भी ज्यादा काम करना है. अभी बहुत काम करना बाकी है.