मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग की क्षेत्रीय एवं जनपदीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों के चयन और प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश बीते एक साल से लटके हुए हैं जिसे जल्द निस्तारित किया जाए। शनिवार को आयोजित धरना स्थल पर शिक्षक पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहला मौका है, जब प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति जैसे मामले काफी आसानी से हल होते रहे हैं किंतु वर्तमान में जिले में जो अधिकारी हैं, उनके द्वारा इस मामले को उलझाया जा रहा है। शिक्षकों में जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। शिक्षकों ने कहा कि चयन और प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति के लिए एक ही पद पर 10 साल की संतोषजनक सेवा पर चयन वेतनमान और चयन वेतनमान में 12 साल की संतोषजनक सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान देय होता है, किंतु वर्तमान अधिकारी को यह शायद अच्छा नहीं लग रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के अपने आफिशियल ग्रुप में बीती 28 अक्टूबर को शिक्षकों को 5 साल की एसीआर के लिए पात्र शिक्षकों की सूची शेयर कर कहा गया कि अपूर्ण प्रपत्र शिक्षक एक सप्ताह के अंदर जमा कर दें। बावजूद एक माह व्यतीत होने पर भी स्वीकृति आदेश जारी नहीं की किया गया है। संगठन द्वारा 30 नवम्बर को धरना कार्यक्रम का नोटिस देने के बाद जल्दबाजी में 100 से अधिक पात्र शिक्षकों में से महज 20 शिक्षकों की एक सूची जारी कर अन्य सैकड़ों शिक्षकों के आवेदनों पर 10 साल की एसीआर न होने की आपत्ति लगा दी। कहा कि प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक की पदोन्नति सूची भी लटकाई गई है। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि यदि तत्काल स्वीकृति आदेश जारी नहीं किए गए तो पूरे जनपद के शिक्षक विद्यालयों को बंद करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठ जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) की होगी। धरने को शाखा मंत्री गिरजेश सेमवाल, लक्ष्मी नेगी, राजेन्द्र शाह, विजयराम गोस्वामी, शिव प्रसाद भट्, अनूप नेगी, प्रबल सिंह मिंगवाल, अनवर सिद्दकी, अरविंद सकलानी, कैलाश मैठाणी, दिनेश राणा, राम सिंह राणा, नीलम बिष्ट, दिनेश राणा, राकेश शुक्ला, जगमोहन बुटोला, रघुबीर बुटोला ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण व संचालन जिला मंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट ने किया। (एजेंसी)