ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
रुद्रपुर। गंगापुर मोड़ के पास शनिवार देर रात ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव गेवरा थाना मीरगंज बरेली निवासी 20 वर्षीय अमन यादव पुत्र राजेश शादी-पार्टी में टेंट लगाने का काम करता था। वह रुद्रपुर के फुलसुंगी कृष्णा कॉलोनी में अपने छोटे भाई अमित के साथ रहता था। शनिवार देर रात अमन अपने दोस्त खेड़ा निवासी 17 वर्षीय जयंत मंडल पुत्र भाविन के साथ बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान गंगापुर मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल जयंत का उपचार चल रहा है। इधर, सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।