डीएम ने किया सोलर पंपिग योजना का निरीक्षण
नई टिहरी : बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने ब्लाक चंबा के राजस्व ग्राम गुल्डी में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सोलर पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया। पेयजल निगम चम्बा के निर्मित इस पेयजल टैंक की जलाशय क्षमता 30 केएल है। जिससे लगभग 40 परिवारों को पेयजल आपूर्ति की होगी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान योजना के तहत विद्युत उत्पादन क्षमता, सोलर पम्प संचालन व प्रबन्धन की जानकारी भी ली। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोत पर टैंक भरने के बाद अनावश्यक बह रहे जल को संरक्षित करने के लिए छोटा टैंक बनाने को कहा। ताकि शेष जल का उपयोग पशुओं एवं सिंचाई के कार्यों के लिए किया जाय। इस मौके ईई पेयजल निगम चम्बा केएन सेमवाल, परमजीत सजवाण, वीर सिंह सजवाण, प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रेमा सजवाण, भोजन माता सरिता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)