छात्रों का धरना जारी, तकनीकी शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा इसी महीने किए जाने पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को भी कॉलेज गेट पर धरना दिया। इस मौके पर छात्रों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि इस महीने होने वाली सेमेस्टर स्थगित कर फरवरी में आयोजित की जाए।
सोमवार को जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने गेट पर धरना देते हुए कहा कि इस सेमेस्टर में स्वायत्ता बरकरार रखी जाए। आक्रोशित छात्रों ने कहा कि कॉलेज में संस्थान में मेडिकल सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर सिर्फ 1 एबुलेंस है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है। छात्रों को मेडिकल सुविधा के लिए 11 किमी. दूर पौड़ी जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। उन्होंने छात्रों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने, इस सेमेस्टर में स्वायत्ता बरकरार रखने, इस महीने होने वाली सेमेस्टर स्थगित कर फरवरी में आयोजित करने, सर्दियों में गरम पानी की सुविधा करने, छात्रावासों की स्थितियों को सुधारने की मांग उठाई।