बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज में पहली बार टी-20 सीरीज जीती
नईदिल्ली, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 27 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।किंग्सटाउन में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम 102 रन पर सिमट गई।यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने पावरप्ले में 29 रन देते हुए 2 विकेट गंवाए। खराब शुरुआत के बाद भी बांग्लादेशी टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा।मध्यक्रम में मेहदी हसन मिराज (26) और शमीम हुसैन (35*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में वेस्टइंडीज के शीर्षक्रम से ब्रैंडन किंग (8), आंद्रे फ्लेचर (0), निकोलस पूरन (5) और रोवमैन पॉवेल (6) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।इसके बाद भी खराब बल्लेबाजी के बीच वेस्टइंडीज लक्ष्य से दूर रही।
बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।इसके साथ-साथ यह बांग्लादेशी टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर सिर्फ दूसरी टी-20 जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 4 टी-20 मैचों में शिकस्त का सामना किया था।यह बांग्लादेश की कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 प्रारूप में कुल 7वीं जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 9 टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया है।
तस्कीन अहमद ने अपने दूसरे ओवर के दौरान ही किंग और फ्लेचर के विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।मेहदी हसन ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने एक ओवर मेडन किया।रिशाद हुसैन ने अपने 3 ओवर में 12 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।तंजीम हसन साकिब ने अपने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज की ओर से निरंतर गिर रहे विकेटों के बीच रोस्टन चेज ने कुछ संघर्ष दिखाया। उन्होंने 34 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।उन्होंने निचले क्रम में अकील होसेन के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी निभाई। अकील ने 31 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने निराश किया और यही टीम की हार का कारण बना।