राजबाट व पवनदेव की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में राजबाट व पवनदेव की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता में बीस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
डाडामंडी में राजकीय पौराणिक गेंद मेला एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा समिति की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का मुकाबला राजबाट व एसआर गढ़वाल इलेवन के बीच खेला गया। राजबाट ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। एसआर गढ़वाल इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 137 रन का स्कोर बनाया। टीम के खिलाड़ी पवन ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। जवाब में राजबाट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गंवाते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता में अंकुश रावत व अभिषक गुसाईं ने अंपायर की भूमिका निभाई। दूसरा मैच कोटद्वार व पवनदेव की टीम के बीच खेला गया, जिसमे कोटद्वार ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पवनदेव की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटद्वार की टीम मात्र 142 रन ही बना पाई। इस मौके पर शशि डोबरियाल, ओमप्रकाश तिवाड़ी, अशीष चौधरी, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेश देवरानी, कोमल सिंह चौधरी, आनंद सिंह रावत, चंद्रमोहन सिंह, धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।