कोटद्वार-पौड़ी

अधिकारी व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर निगम, कोतवाली, तहसील सहित अन्य विभागों के  अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बरकार रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, अपर अभियन्ता अखिलेश खण्डूडी, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, सोवेन्द्र सिंह, असलम, स्वास्थ्य लिपिक रोशन नेगी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा द्वारा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल में देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आशुतोष ढौंडियाल सभी से अपने जीवन में पटेल के आदर्शों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवियों को ऑनलाइन एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पेंटिग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में आयुष नेगी कक्षा 11, अंकित कुमार कक्षा 12, साक्षी कक्षा 11, निबन्ध प्रतियोगिता में तनीषा धस्माना कक्षा 11, पूनम गौड़ कक्षा 11, ममता कक्षा 11 ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अमन गुसाईं, रुद्राक्ष, आयुष रावत, अनामिका, श्वेता रावत, पूनम गौड़, सचिन बिष्ट, ममता, ध्रुव बन्दूणी, सोमदत्त, सुमित, तनीषा, अनुज रावत, हिम्मत सिंह, साक्षी, निशा, प्रिया, अंजलि, पीयुष, साहिल, राजीव, निकिता, सृष्टि, सलोनी, अंकित कुमार, करन रावत, रोहित कुमार, नितिन रावत, अक्षय रावत, वर्षा, गौरव रावत, आदर्श रावत, अनुज, शिवानी आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!