आजाद व सुभाष हाउस रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रेडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान बैडमिंटन के बालक वर्ग के एकल प्रतियोगिता में आजाद हाउस के सक्षम घिल्डियाल व बालिका वर्ग में सुभाष हाउस की सौम्या प्रथम स्थान पर रहे।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक रेणुका गुसांई ने किया। बैडमिंटन के एकल बालक वर्ग में सुभाष हाउस के आयुष व बालिका वर्ग में आजाद हाउस की आरोही द्वितीय रहे। जूनियर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में अक्षित प्रथम, सक्षम घनशाला द्वितीय व अनुज तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में नितिन प्रथम, शिवांश द्वितीय व दिव्यम तृतीय रहे। बालिका वर्ग के सौ मीटर दौड़ में आराधना प्रथम, निहारिका द्वितीयश् अर्पिता तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में राधिका प्रथम, सेजल द्वितीय व कनक तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग के सौ मीटर दौड़ में अभय प्रथम, अंकित आर्य द्वितीय व मनीष तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में आदर्श प्रथम, आदित्य द्वितीय व आयुष तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ में तनिश्क प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय व सूरज तृतीय रहे। बालिका वर्ग के सौ मीटर दौड़ में दिव्यांशी प्रथम, प्रियांशी द्वितीय व काजल तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में सिमरन राणा प्रथम, सिमरन द्वितीय, कृष्णिका तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ में आकृति प्रथम, पूजा द्वितीय व खुशी तृतीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के जूनियर वर्ग में सेजल प्रथम, आराध्या द्वितीय, मानवी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग के डबल में सेजल, समृद्धि प्रथम, अनुप्रिया, सुनिधि द्वितीय व निहारिका, अंशिका तृतीय रहे।