मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महिला कांग्रेस कोटद्वार जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत ने पिछले दिनों रिखणीखाल ब्लॉक के केलधार मल्ला में गुलदार द्वारा मारे गये स्व. धीरज सिंह रावत के परिजनों को पचास लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। रंजना रावत ने वन विभाग की दीबा रेंज के रेंजर से वार्ता कर मृतक धीरज रावत के परिवार को जल्द से जल्द सम्पूर्ण मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की।
बता दें कि विगत 28 अक्टूबर को केलधार मल्ला निवासी 52 वर्र्षीय धीरज सिंह पुत्र नन्दन सिंह सुबह आठ बजे घर से नाश्ता कर अपने घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में अदरक की गुड़ाई करने चले गए थे। दोपहर 2 बजे तक जब धीरज वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में खेत तक पहुंच गये थे। खेत से 150 मीटर दूर गुलदार धीरज के शव को झाड़ियों की ओर घसीटता हुआ नजर आया था। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार शव को मौके पर छोड़कर भाग गया था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की दीवा रेंज के अधिकारी व धुमाकोट पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। महिला कांग्रेस कोटद्वार जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत ने स्व. धीरज सिंह रावत के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नाकामी के कारण आज जंगल जानवर खासकर गुलदार लोगों को निवाला बना रहे है। बस्तियों में आने वाले गुलदारों को रोकने हेतु वन विभाग और शासन ठोस नीति नहीं बना पाई है। रंजना रावत ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए। इस अवसर पर लविंठा ग्राम सभा के प्रधान शिशुपाल सिंह रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।