अधर में लटका कक्ड़पाली-लूसी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत कक्ड़पाली से बांगापानी से होते हुए लूसी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मोटर मार्ग की राह देख रहे ग्रामीणों को 4 किलोमिटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रहीं है। ग्राम प्रधान पैंडुला सुनय कुकसाल, मुनेंद्र भंडारी, विनोद प्रसाद, अजमेर भंडारी, सुशील देवी ने कहा कि मोटर मार्ग 2020 में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिली थी। सर्वे में मोटरमार्ग पर वन क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण मोटर मार्ग वन विभाग के पाले में आ गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के ओर से पत्रावली पूरी न किए जाने पर मोटर मार्ग का कार्य पूरा रुका हुआ है। कहा कि विगत चार वर्षों से मोटर मार्ग को लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है, इसके बावजूद अधिकारी ग्रामीणों को आश्वासन पे आश्वासन दे रहे हैं। कहा कि मोटरमार्ग न होने से लूसी गांव के ग्रामीणों को चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। चढ़ाई चढ़ने में बुजुर्ग लोग असमर्थ हैं। मोटरमार्ग पर कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उधर, लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता मो. आरिफ खान ने बताया कि कक्ड़पाली से बांगापानी से होते हुए लूसी तक मोटर मार्ग स्वीकृत है। मोटर मार्ग के फस्र्ट फेस के लिए पैसे भी स्वीकृत है, लेकिन फॉरेस्ट क्लीयरेंस न मिलने के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रुका हुआ है। कहा कि निकाय चुनाव के बाद ही मोटर मार्ग को लेकर कार्यवाही की जा सकेगी। (एजेंसी)