निकाय चुनाव में भाजपा को मिल रहा समर्थन
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा के रीति नीति एवं कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा श्रीनगर विधानसभा में किए गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर बद्री विशाल मालगाड़ी कल्याण एसोसीएशन एवं गौरव सेनानी संगठन श्रीनगर ने निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का दावा किया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य एवं श्रीनगर विधानसभा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इस मौके पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में संगठनों ने समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के साथ विकास के कार्य को करती आ रही है। इसी कारण से लोगों का अपार जन समर्थन नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिल रहा है। कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों के लिए वह हमेशा तत्पर रह कर कार्य करेंगे। इस मौके पर उन्होने पर समर्थन देने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, मातबर सिंह, कुशलानाथ, वासुदेव कंडारी, विकास कुकरेती, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, राकेश ध्यानी, जय बल्लभ पंत सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)