सड़क सुविधा की मांग को ग्रामीणों ने गौचर लोनिवि को ज्ञापन सौंपा
चमोली। विकासखंड कर्णप्रयाग के अंर्तगत बणसोली, कुंडडुंग्रा, कुनेथ के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग को गौचर लोनिवि को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि आठ साल से ग्रामीण सड़क सुविधा की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सड़क की सर्वे के अलावा विभाग एक इंच भी कार्य नही कर सका है जिससे ग्रामीणों को पांच किमी पैदल चलना मजबूरी बना है। ग्रामीण प्रेम सिंह, चंदन सिंह, सिताब सिंह, प्रताप सिंह, राजेन्द्र नेगी ने कहा कि वर्ष 2012 में सिमली-टटासू होते हुए कोलाडुंग्री, केलापानी, सुमल्टा से बणसोली तक सड़क स्वीकृति मिली, लेकिन विभाग ने सुमल्टा तक मोटर मार्ग पर कटिंग कार्य किया जबकि निर्माण कार्य सुमल्टा से दो किमी आगे बणसोली तक किया जाना था। लोनिवि के सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह ने बताया सुमल्टा से बणसोली, कुंडडुंग्रा, स्वर्का, स्यान तक 10 किमी स्वीकृत सड़क की वन भूमि पत्रावलियां तैयार की जा रही हैं शासन से स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा।