महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
अल्मोड़ा। राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा देहरादून में विधिवत पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने भी ज्योति को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। हाल ही में सरकार ने रानीखेत की वरिष्ठ भाजपा नेत्री ज्योति साह को महिला आयोग की उपाध्यक्ष पद से नवाजा था। बीती शाम देहरादून स्थित महिला आयोग कार्यालय में अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल की उपस्थिति में ज्योति ने विधिवत उपाध्यक्ष का पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि वह महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए तन्मयता से कार्य करेंगी। इसके लिए गांव-गांव जाकर महिलाओं के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में राज्य लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ज्योति साह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से शिष्टाचार मुलाकात की भी की। उन्होंने सौंपे गए दायित्व के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगीं। मुख्यमंत्री ने भी साह को शुभकामनाएं दीं। पदभार ग्रहण के दौरान सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, डीआर सिंह, मुझोली के बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह, भूपेंद्र सिंह, अत्रि मिश्रा, दीपक परिमार, ज्योतिर्मय चौधरी आदि मौजूद रहे।