हरिद्वार। भगवान हनुमान की सजीव झांकी को सुंदर पालकी में विराजमान कर श्रद्धा और उल्लास के साथ नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में हनुमान चालीसा के पाठ, भजन-कीर्तन और भगवा ध्वज लहराते श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा की शुरुआत प्राचीन हनुमान घाट मंदिर से हुई, जो रामघाट, विष्णुघाट, अपर रोड होकर हरकी पैड़ी पहुंची। हरकी पैड़ी पर विधिवत रूप से भगवान हनुमान का गंगाजल से अभिषेक कर स्नान कराया गया। इसके बाद यात्रा मोती बाजार, बड़ा बाजार होकर पुनः हनुमान घाट मंदिर पर संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर भगवान हनुमान की झांकी का स्वागत किया। व्यापारियों द्वारा जगह-जगह जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।