ईई ने दिया पेयजल समस्या के जल्द समाधान का भरोसा
अल्मोड़ा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने न्याय पंचायत खत्याड़ी और फलसीमा के गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों को क्षेत्र की पेयजल समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार 25 नवंबर को बेस तिराहे पर प्रस्तावित चक्काजाम स्थगित कर दिया है। हवालबाग विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत खत्याड़ी और फलसीमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खत्याड़ी, बरसीमी, देवली, सैनार, तलाड़, पहल, माल, सरकार की अली, गरगूंठ, भनार में पानी की अनियमित आपूर्ति हो रही है। इससे परेशान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने 25 नवंबर को बेस तिराहे पर चक्काजाम की धमकी दी थी। ग्रामीणों की धमकी के बाद जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने पंचायत प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि वह पेयजल योजना का स्वयं निरीक्षण करेंगे और जल्द ही गांवों की पेयजल समस्या का समाधान करवाकर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाएगी। ईई से आश्वासन मिलने के बाद पंचायत प्रतिनधियों ने बुधवार 23 नवंबर को प्रस्तावित चक्काजाम स्थगित करने का निर्णय लिया है। वार्ता में अवर अभियंता महेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, सैनार के प्रधान मदन सिंह बिष्ट, प्रधान अर्जुन बिष्ट, हरीश रावत, रैखोली के प्रधान हेम भंडारी, माल के प्रधान राजेंद्र बिष्ट, तलाड़ के प्रधान विनौद कनवाल आदि ने भाग लिया।