हाईकोर्ट पहुंचा परीक्षा शुल्क माफ और प्रमोट करने का मामला
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र-छात्राओं की फीस माफ करने और बीएड समेत सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इधर, शुक्रवार को भी छात्रों ने उक्त मांगों को लेकर महाविद्यालय गेट पर धरना दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्ड़ी, महासचिव अतुल डोबरियाल के नेतृत्व में पिछले दिनों से कोरोना महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की फीस माफ करने और बीएड समेत सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि लगातार 10 दिन से वह उक्त मांगों को लेकर धरना दे रहे है, लेकिन धरने को लेकर अभी तक सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और ना ही कोई प्रतिनिधि धरना स्थल पर भेजा गया है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकार छात्रों को लेकर कितनी लारवाह है। कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा कराने से छात्र-छात्राओं का जीवन संकट में भी पड़ सकता है। हिमांशु बहुखण्डी ने बताया कि इस मामले में उनकी ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें छात्र हित को देखते हुए परीक्षा शुल्क माफ करने और बीएड समेत सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करने का अनुरोध किया गया है।