हाथियों के झुंड ने राहगीरों को दौड़ाया
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने राहगीरों को दौड़ा दिया। राहगीरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही रोजाना खेतों में पहुंचकर हाथी फसलों को तबाह कर रहे हैं। रोजाना मुख्य मार्ग और खेतों में हाथियों के झुंड आने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। लालढांग क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुधलादयालवाला में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ने और गेंहू की फसल हाथियों ने रौंद डाली। जबकि कई बाइक सवारों के पीछे हाथी दौड़ पड़े। किसी तरह बाइक सड़क पर छोड़ जंगल मे छुपकर जान बचाई। बता दें कि झिलमिल झील आरक्षित रसियाबड़ क्षेत्र में आजकल जंगली हाथियों के झुंड रोजाना आ रहे हैं। कभी खेत तो कभी गांव के मुख्य मार्ग में हाथी आकर राहगीरों का पीछा कर रहे हैं। ग्रामीण सद्दाम, कश्मीर सिंह, विजेंदर रावत, सुनील सिह, बलदेव सिह, सतपाल सिह जयपाल सिंह आदि का कहना है कि हाथियों के चलते ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हाथियों ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है। गांव के मुख्य मार्ग पर भी राहगीरों का पीछा कर रहे हैं। लेकिन वन प्रभाग बेखबर बना हुआ है। वन प्रभाग रसियाबड़ यूनिट प्रभारी कुलदीप पंवार का कहना है कि ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा के लिए फैंसिंग तार बाड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द ही सोलर फेसिंग तार बाड़ लगाई जाएगी। राहगीरों की सुरक्षा के लिए वन प्रभाग की टीमें गश्त पर लगाई गई हैं।