क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वर्गीय शंकरदत्त जोशी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। प्रतियोगिता उदघाटन मैच घमण्डपुर ने 30 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सोमवार को मवाकोट गेंदमेला मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष रावत सचिव जिला क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच मालनी क्लब और घमण्डपुर के बीच खेला गया। घमंडपुर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 116 रन बनाये। जबाव में मालिनी क्लब ने मात्र 87 रन बनाये। घमंडपुर ने 30 रन से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। विगत छ: वर्षो से प्र्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 28 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आयोजन समिति के सदस्य विवेक जोशी, दीपक थाना, मोहित नेगी, संदीप गिरी ने कहा कि 15 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर आशीषम फाउंडेशन सचिव आशीष जदली सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।