तीरंदाजी प्रतियोगिता में हैप्पी होम ने लहराया परचम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हैप्पी होम स्व्कूल कोटद्वार के विद्यार्थियों ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित की गई थी।
सीबीएसई नार्थ जोन आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता में हैप्पी होम स्कूल, कोटद्वार के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी भंडारी ने बालिकाओं की अंडर-14 व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय की छात्रा अनन्या बिष्ट ने बालिकाओं की अंडर-17 व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दिव्यांशी भंडारी व रुद्रांश भंडारी ने अंडर-14 की मिश्रिम रिकर्व टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका उषा सिंह, प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।