पूर्व विधायक ने की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात
उत्तरकाशी। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जहां एसपी ने शीघ्र ही वस्थाओं को दुरुस्थ करने का भरोशा दिया। शनिवार को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात कर शहर एवं जनपद की बिभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिले में नियुक्ति होने पर पूर्व विधायक सजवाण ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने एसपी से शहर में बेतरतीब ढंग से पार्क होती गाड़ियों से आमजन और राहगीरों को बाजार चलने में होने वाली कठिनाइयों के साथ ही युवा वर्ग में नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने का भरोषा दिया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, शीशपाल पोखरियाल, सभासद अजीत गुसाईं, वेदप्रकाश व्यास, यशपाल सजवाण, प्रताप प्रकाश पंवार आदि मौजूद थे।