डीएम ने सौंपी दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला मजिस्ट्रैट गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल ने पाटीसैंण-थापली मोटर मार्ग पर बौंसाली बैण्ड में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच उपजिला मजिस्टे्रट पौड़ी व कल्जीखाल-भेंटी-बौंसाल मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी को सौंपी है।
बता दें कि 4 दिसम्बर 2020 को सायं करीब पौने छ: बजे पाटीसैंण बाजार से लगभग 5 किमी. ऊपर की ओर पाटीसैंण-थापली मोटर मार्ग पर बौंसाली बैण्ड में एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में 5 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी को जांच अधिकारी नामित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच 15 दिवस के अन्दर पूर्ण करते हुए जांच आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के आदेश दिये। विगत 10 जनवरी को समय रात को करीब 9 बजे कल्जीखाल-भेंटी-बौंसाल मोटर मार्ग पर स्थान मुनिकावन (मुंडेश्वर) पट्टी असवालस्यूं की सरहद अन्दर भेंटी की ओर जाते हुए मोटर मार्ग से लगभग 150 मीटर नीचे गिरकर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उक्त वाहन दुर्घटना में 4 व्यक्ति घायल हुए, जिसमें 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच हेतु परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी को नामित कर जांच के आदेश दिये है। परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी श्याम सिंह राणा ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति उक्त दुर्घटना के संबंध में जो कुछ भी जानकारी रखता हो वह एक सप्ताह अन्दर किसी भी कार्य दिवस पर परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय/कार्यालय पौड़ी में उपस्थित होेकर अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।