पेयजल लाईन को ठीक कराने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर द्वारीखाल ब्लॉक के कैंडुल गांव की पेयजल योजना की मरम्मत कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र्र ंसह नेगी ने कहा कि द्वारीखाल ब्लॉक के कैंडुल गांव की पेयजल योजना वर्ष 1981-82 में जल निगम द्वारा बनाई गई थी, लेकिन टैंक का स्तर गांव की भूमि से नीचा होने के कारण घरों के पेयजल संयोजनों पर पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। विगत 40 वर्षों से पेयजल लाईन की मरम्मत न होने से लाईन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को दूर स्थित सार्वजनिक टंकियों से लाइन लगाकर पानी ढ़ोना पड़ रहा है। पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने से शौचालयों व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भी पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही व्यतीत हो जाता है, जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं छात्रों के अध्ययन में भी व्यवधान होता है। कई मर्तबा अधिकारी व कर्मचारियों को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जनहित में उक्त पेयजल लाइन की जल्द से जल्द मरम्मत की जानी चाहिए।