फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर बता की धोखाधड़ी
रुद्रपुर। फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर बताकर कुछ लोगों द्वारा किसान के दस्तावेजों पर बाइक समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने का मामला सामने आया है। भनक लगते ही किसान नेता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को आनंद खेड़ा दिनेशपुर निवासी शंकर कुमार ने कहा उसकी विगत दिनों विख्यात प्रताप सिंह, अजीत चौहान निवासी मनिहार खेड़ा कीरतपुर और शांतिविहार कॉलोनी निवासी हर प्रसाद की मुलाकात हुई। तीनों ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का फील्ड आफीसर बताते हुए भूखंड पर कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसे अपने झांसे में लेकर पैन कार्ड, जमीन के दस्तावेज और अन्य कागजात ले लिये। साथ ही लोन पारित होने पर सूचना देने की बात कही। कहा कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक फाइनेंस कंपनी का लोन किश्त देने का मैसेज आया। जब उसकी पड़ताल की गई तो पता चला ऋण के लिए दिए गए दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों द्वारा महंगी बाइक, एलईडी और मोबाइल खरीदे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।