छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग मुखर
बागेश्वर। समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि समाप्त होने की तिथि समाप्त होने पर अभाविप ने कड़ी आपत्ति जताई है। आवेदन जमा किए जाने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को ज्ञापन भेजा है। कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो अभाविप आंदोलन को बाध्य होगी। अभाविप के नगर मंत्री आशीष कुमार के नेतृत्व में छात्र बुधवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात की तथा उन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त होने को है। जिले की भौगोलिक परिस्थिति बिषम है। ऐसे में आवेदन की जानकारी दूरस्थ क्षेत्र के परीक्षार्थियों को समय पर नहीं मिल पाती है। साथ ही उन्हें आवेदन हेतु दस्तावेज तैयार करने में समय लगता है। कहा कि अब तक कई विद्यार्थी कई कारणों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आवेदन तिथि न बढ़ाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कल्याण विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह दानू, भूपेंद्र दानू, हिमांशु जोशी आदि शामिल थे।