यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थाना सतपुली पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात के नियमों का पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए।
सतपुली बाजार में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमेशा बिना शराब पीये गाड़ी चलाये और तेज गति से वाहन भी नहीं चलाये। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। थाना प्रभारी ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट सुरक्षा के लिए आवश्यक है। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। इस मौके पर पुलिसकर्मी प्रकाश सिंह, कुलदीप सिंह, तेजपाल सिंह सहित टैक्सी चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।