तकनीकि युग में नई क्रांति लाने के लिए डिजिटल शिक्षा जरूरी: नौगाई
अल्मोड़ा। इंटर कॉलेज बासोट में प्रबंध समिति व शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से डिजिटल शिक्षा की शुरुआत हो गई है। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण हिमांशु नौगाई, प्रधानाचार्य कुसुम भट्ट, प्रबंधक नंदन रावत ने संयुक्त रूप से किया। डिजिटल कक्षाओं के शुभारंभ मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु ने बच्चों को डिजिटल शिक्षा के गुणों से अवगत कराते हुए कहा कि विज्ञान व तकनीकि युग में नई क्रांति लाने के लिए डिजिटल शिक्षा जरूरी है। जिसके माध्यम से छात्रों को विषय ज्ञान के साथ ही पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, समसामयिक विषयों आदि के बारे में जानकारियां प्राप्त होगी। प्रबंधक नंदन रावत ने कहा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से डिजिटल शिक्षा प्रारंभ की गई है । जिससे दूरस्थ क्षेत्र के इस विद्यालय के बच्चों को बेहतर अध्ययन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा इससे बच्चों में एक नया उत्साह है और बच्चे शिक्षा के नए आयाम से बहुत खुश भी है। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यहां प्रधानाचार्य कुसुम भट्ट, पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष नंद किशोर उप्रेती, जेएल उप्रेती, भुवन चंद्र आदि मौजूद रहे।