नई टिहरी व्यापार मंडल का चुनाव 7 मार्च को
नई टिहरी। उद्योग व्यापार मंडल इकाई नई टिहरी के त्रैमासिक चुनाव को लेकर सुमन पार्क में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई। चुनाव प्रभारी गंगाधर चमोली व कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव सात मार्च रविवार को चौहान वैडिंग प्वाइंट में संपन्न कराए जाएंगे। 4 मार्च को नामांकन प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू होगी। जिसके तहत 10 से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, 1 से 2 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, 4 से 5 बजे तक नाम वापसी होगी। रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतपत्रों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री, जमा व जांच का कार्य चौहान पुस्तक सदन कुलणा मार्केट में होगा। चुनाव के लिए प्रशांत विजल्वाण व संजय कुमार को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ड्यूंडी, माया राम थपलियाल, प्रकाश डोभाल, स्वयंबर सिंह चौहान, मनोज चमोली, विजय रावत, रामकृष्ण उनियाल, ज्योति डोभाल, रमेश चंद्र, भगवान सिंह रावत, मनीष नौटियाल, सुधीर जखमोला, संजय, अजय, धनेश, घनानंद, भरत राम, ध्यान सिंह, राजेश आदि व्यापारी मौजूद रहे।