अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली व राजकीय महाविद्यालय भाबर कोटद्वार के संयुक्त तत्वाधान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार का शुभारम्भ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होते हैं। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड डॉ. गोविन्द पाठक, डायरेक्टर डॉ. कुमकुम रौतेला, डॉ. खांडे परवेज अहमद, डॉ. ज्योत्सना अरोड़ा, डिप्टी डायरेक्टर आईसीएचआर नई दिल्ली, डॉ. राजकुमार त्यागी, डॉ. राकेश इस्टवाल, महिला उत्पीड़न व शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक रीना शाह, डॉ. दीप्ति, डॉ. कपिलदेव थपलियाल, डॉ. वीर सिंह, डॉ. हिमानी, डॉ. पूजा, संत कुमार, डॉ.मोहन कुकरेती, अर्चना, रुबी, मनीष, शम्भूलाल व अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रीना शाह ने किया।