मंगलवार को मीट-मांस की दुकानें बंद करवाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मीट-मांस की दुकान बंद करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बिना लाइसेंस के मीट की दुकानें संचालित की जा रही है।
ज्ञापन में वाहिनी के प्रदेश राजेश जदली ने कहा कि मंगलवार के दिन मीट की दुकानों को बंद रखा जाता है, लेकिन नगर में कई मीट की दुकानें बंद नहीं रहती है। उन्होंने मंगलवार को मीट की दुकानों को पूर्णता बंद कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में जो खुले में मांस और मछली की बिक्री की जा रही है उसे बंद कराया जाना चाहिए। बिना लाइसेंस मीट व्यवसायी खुले में मीट मांस की बिक्री कर व्यवस्थाओं की अनदेखी कर रहे है। ज्ञापन देने वालों में दीपक बजरंगी, नकुल राम प्रजापति, राहुल रस्तौगी, दिनेश कंडारी, नितिन रावत, राजाराम रावत, पवन रावत, नीरज आर्य, दीपक सिंह रावत, संजय कुमार, विजय सिंह रावत आदि शामिल थे।