सीआरएस करेंगे आज पीलीभीत से टनकपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण
टनकपुर। टनकपुर से पीलीभीत तक रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर दिया गया है। शीघ्र ही इस पर ट्रेन दौडऩी शुरू हो जाएगा। शनिवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पीलीभीत से टनकपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण करेंगे। यह ट्रेन टनकपुर-पीलीभीत लाइन पर पहली बार चलेगी। टनकपुर स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि इसके लिए टनकपुर से पीलीभीत तक 65 किमी तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। इलेक्ट्रिक ट्रेन की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। जो टनकपुर से पीलीभीत तक तकरीबन 30 मिनट में पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि सीआरएस मो. लतीफ खान शनिवार को सायं पांच बजे करीब टनकपुर पहुंचेगे। जो पटरियों से लेकर मार्ग और स्पीड को चेक करते हुए आएंगे।
रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान व मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत इस इलेक्ट्रिक रेल का निरीक्षण करेंगे। इस ट्रेन के संचालन के बाद 30 मार्च से शुरू होने जा रहे सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा मिलेगी।