ग्लूकोमा निवारण सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित की
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उपशाखा की मासिक बैठक संघ कार्यालय में आयोजित की गई। संघ की ओर से बीते दिनों संघ के लिए की गई कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर यातायात व्यवस्था और ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई की मांग की। बताया कि ग्लूकोमा निवारण सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल ने आंखों से संबंधित रोगों और उनके बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेत्र रोग से बचने के लिए खान पान में विटामिन एसीबीडी एवं विटामिन ई को शामिल करना चाहिए। यहां चंद्रमणी भट्ट, डीके जोशी, स्वाति तिवारी, मनोज सिंह चौहान, रश्मि डसीला आदि मौजूद रहे।