श्रीनगर में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे हैं अभूतपूर्व कार्य: डॉ. धन सिंह
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों को चटाई मुक्त कर लिया गया है। क्षेत्र में 100 प्राथमिक विद्यालयों में पांच करोड़ की धनराशि से आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब माध्यमिक विद्यालयों में ढांचागत विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में शिक्षा के उन्नयन में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में प्राथमिक से लेकर समस्त माध्यमिक विद्यालयों को फर्नीचर देकर चटाई मुक्त कर लिया गया है। कहा कि क्षेत्र के 100 प्राथमिक विद्यालयों को 5-5 लाख की धनराशि आवंटित कर जीर्णोंद्वार, रंगरोगन, पेयजल, विद्युत कनेक्शन सहित अनेक कार्यों को किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में वाईफाई सुविधा, भवन निर्माण, कंप्यूटर, लैब सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। अधिकतर महाविद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों में भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए ढांचागत विकास की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज मौजखाल में भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 85 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी हैं। जिसमें से 92 लाख अवमुक्त भी हो गए हैं। डा. रावत ने बताया कि जीआईसी ढौंड ब्लाक थलीसैंण के भवन निर्माण को 2 करोड़ 12 लाख 87 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई हैं। जिसमें से एक करोड़ 64 हजार अवमुक्त हो चुके हैं। कहा कि भवन निर्माण की जिम्मेदारी उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को दी गई हैं।