गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एसडीकेडी एजुकेशनल एकेडमी पदमपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अधिकांश घरों का गंदा पानी सड़कों व नालियों में छोड़ा जाता है, जिस कारण गंदगी बढ़ती जा रही है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम से सड़कों पर नालियों में गंदा पानी छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में विद्युत पोलों पर लगी स्वचालित लाईटों के स्थान पर स्विच युक्त लाईटें लगवाने की मांग की है।
एकेडमी के प्रबंधक विमल ध्यानी ने कहा कि गर्मी के मौसम में मच्छर, मक्खी एवं अन्य जीवों केकारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती है। इसके अलावा अधिकांश लोगों के घरों का गंदा पानी भी सड़क और नाली में बह रहा है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी को यदि घरों में ही सोखता पिट बनाकर उसमें डलवाया जाय तो इस समस्या से निजात मिल सकती है और घटते पानी का जलस्तर भी बढ़ सकता है। विमल ध्यानी ने कहा कि नगर निगम की ओर से सड़कों व गलियों में लाइटें लगाई गई है, उनमें से अधिकतर स्वचालित है। विद्युत पोलों पर लगी लाईटें सांय को जल्दी ही जल जाती है और आसमान में घने बादल छा जाने पर भी लाईटें स्वत: ही जल जाती है। जिस कारण विद्युत का अनावश्यक ही खर्च हो रहा है। नगर निगम के नगर आयुक्त को दिये ज्ञापन में विमल ध्यानी, पूनम, सुमित, मीना, सुमित्रा, साधना के हस्ताक्षर है।