उत्तराखंड : रविवार को प्रदेश में रहेगा पूर्ण कर्फ्यू,दून में हफ्ते में दो दिन रहेगा लकडाउन
देहरादून । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजरअप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को उत्तराखंडमें पूर्ण कोविड कर्फ्यूरहेगा।वहींदेहरादून नगर निगम क्षेत्र में अप्रैल माह में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लकडाउन रहेगा। प्रत्येक दिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।वहीं शनिवार को जारी नई एसओपी में कुंभ का समय और मेला क्षेत्र यथावत रखा गया है।
उत्तरकाशी जिले में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं मास्क न पहनने पर पहली बार 500 और दूसरी बार एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा।डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टैक्सी-मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम दीक्षित ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी है।
उन्होंने सभी एजेंसी, व्यापार मंडल आदि से सामाजिक दायित्व निभाते हुए विशेष एहतियात बरतने के साथ अन्य लोगों को भी मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने मेडिकल स्टोर से बुखार आदि की दवाई लेने वालों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए।
एसीएमओ व नोडल वैक्सिनेशन डा़ विपुल बिस्वास ने बताया कि जनपद में अधिकांश लोगों को टीका लगा दिया गया है।बैठक में सीएमओ डा़ डीपी जोशी, एसडीएम देवेंद्र नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, चेयरमैन रेडक्रस अजय पूरी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।